6 गोवंश के साथ, पिकप बदमाशों के पास से अवैध कट्टा बरामद, घायलों का चल रहा जिला अस्पताल में इलाज
बस्ती। रात्रि गश्त के दौरान थाना गौर पर सूचना प्राप्ति हुई कि एक पिकअप से कुछ गौवंश को कहीं ले जाया जा रहा है, जिस पर थाना गौर पुलिस द्वारा उक्त पिकअप का पीछा किया गया जो कि थाना वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत होते हुए थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के पाण्डेय बाजार होते हुए आगे की तरफ बढ़े थे कि थाना पुरानी बस्ती पुलिस, थाना गौर पुलिस व थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत सबदेईंया कला के पास भाग रहे गौ तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिस दौरान थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी जिसके जवाबी कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान संबंधित 03 अभियुक्तों असीम पुत्र अकरम निवासी बंगला आजादपुर थाना कोतवाली जनपद रामपुर (उ0प्र0) जिसके दायें पैर में गोली लगी है , राजेश निषाद पुत्र झिनाकान निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कटहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर (उ0प्र0) जिसके दायें पैर में गोली लगी है और अब्दुल रहीम पुत्र हजरत अली निवासी ग्राम कुच्चा पिपरा थाना पटेहरवा जनपद कुशीनगर (उ0प्र0) जिसके दोनों पैर में गोली लगी है, जिनको गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 गौवंश, एक पिकअप, 02 अवैध कट्टा, 02 ज़िंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद कर गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, जहां घायल अभियुक्तों का दवा-इलाज सदर अस्पताल बस्ती में चल रहा है।
No comments:
Post a Comment