बस्ती। संभागीय परिवहन प्राधिकरण यानी कि आरटीए की बैठक 28 जनवरी को शाम 3 बजे से मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में होगी। कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्राधिकरण के समक्ष लंबित वादों का निस्तारण किया जाएगा।
आरटीओ प्रशासन व आरटीए यानी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी के सचिव फरीदुद्दीन ने बताया कि इसमें वह परमिट धारक या वाहन स्वामी हिस्सा ले सकते हैं, जिन्हें अलग से नोटिस जारी किया गया है। प्राधिकरण के समक्ष लंबित वादों के निस्तारण के लिए संबंधित वाहन स्वामी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि अपना पक्ष रख सकते हैं। प्राधिकरण लंबित वादों की सुनवाई कर निस्तारित करेगा।
No comments:
Post a Comment