बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 27 जनवरी दिन सोमवार को पूर्वान्ह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेगा। उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है।
उन्होने बताया कि इस मेले में प्रतिष्टित याज़ाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, पद का नाम-डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी पुरुष व महिला दोनों वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए निर्धारित योग्यता- पॉलिटेक्निक शाखा-मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स है, सीटीसी वेतन-18500 रूपया/माह इन-हैंड सैलरी-16500 रूपया/माह शिफ्ट-8 घंटे ओवर टाइम अलग से है, कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से भर्ती करने हेतु आ रही है। कंपनी की सुविधाए-1 समय का भोजन (खाना), 2 समय का चाय नाश्ता $ पीएफ $ बस की सुविधा कमरे की सुविधा किराया-1200/ माह-प्रति उम्मीदवार अग्रिम रूप से कमरा साझा करना आदि है।
उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 27 जनवरी दिन सोमवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती मे पूर्वान्ह 10ः30 बजे से निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते है।
No comments:
Post a Comment