<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, January 3, 2025

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हुआ 250 मरीजों का उपचार


बस्ती। शुक्रवार को बनकटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नेवारी में ग्राम प्रधान अभयशंकर शुक्ल के संयोजन में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा और योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. कल्लू शास्त्री, डा. ज्योति मिश्रा, डा. अमित गुप्ता, डा. अर्पणा अग्रवाल द्वारा लगभग 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया गया। योग प्रशिक्षक सन्नो दूबे, दयाशंकर मिश्र, परवेज आलम मंसूरी ने ग्रामीणों को योग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये उन्हें प्रशिक्षित किया।

शिविर में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविर बहु उपयोगी हैं और ऐसे मरीजों के लिये वरदान साबित होते हैं जो आर्थिक कारणों से अस्पताल नहीं जा पाते। शिविर का उद्घाटन डा. वी.के. श्रीवास्तव ने किया।  स्वास्थ्य शिविर के संचालन में मुख्य रूप से  भागवत प्रसाद शुक्ल, अमित शुक्ल, विशाल अग्रहरि, गंगाशरण, भोलानाथ शुक्ल, रामशंकर निषाद, सुभाष चन्द्र, हरि प्रसाद, रामचन्द्र, बद्री विशाल पाण्डेय, आशीष अग्रहरि, आकाश मिश्र, ओम पाण्डेय, शिवा पाण्डेय, कृष्णदेव,  राजकिशोर, विजय पाल निषाद, प्रियांशु शुक्ल, के साथ ही ग्रामीणों ने योगदान दिया।   

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages