रुधौली। बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड की रुधौली चीनी मिल ने ऑपरेशन सत्र 2023-24 के तहत समस्त अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है। मिल के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नए पेराई सत्र 2024-25 का भी गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मिल ने इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक गन्ने की खरीद की है। किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए चीनी मिल ने पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया है।
किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रेरणा
इकाई प्रमुख ने किसानों से आग्रह किया है कि वे उन्नत प्रजातियों के गन्ने जैसे सीओ 0118, सीओ 15023, सीओ 98014, सीओएसएलके 14201, और सीओएसएलके 94184 की बुवाई करें। इन प्रजातियों से किसानों की उपज में वृद्धि होगी और चीनी मिल को बेहतर चीनी रिकवरी प्राप्त होगी।
इसके साथ ही, किसानों को सलाह दी गई है कि वे जड़, पत्ती और अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति करें ताकि चीनी उत्पादन में वृद्धि हो और गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर किया जा सके।
किसान हित में योजनाओं की पहल
श्री विवेक तिवारी ने कहा कि चीनी मिल ने गन्ना किसानों के हित में विभिन्न लाभकारी योजनाएं शुरू की हैं, जो उनके उत्पादन और आय में सुधार लाने में सहायक होंगी। इसके अलावा, आगामी बसरात कालीन गन्ना बुवाई के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस पहल से क्षेत्रीय किसानों और चीनी उद्योग दोनों को दीर्घकालिक लाभ होगा।
No comments:
Post a Comment