<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 29, 2025

नवनिर्मित 200 बेड के चिकित्सालय का डीएम ने किया निरीक्षण



बस्ती । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध ओपेक चिकित्सालय कैली में नव निर्मित 200 बेड के चिकित्सालय में गैस पाइप लाइन, मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर, सेमी मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर एच०बी०ए०सी०, वी०आर०वी० एवं डक्टेबल सिस्टम का शासन के निर्देश के क्रम में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण उन्होंने पाया कि मॉड्यूलर आपेरशन थियेटर व सेमी मॉड्यूलर का निर्माण का कार्य प्रगति पर था, किन्तु मौके पर निर्माण कार्य नहीं चल रहा था। निर्माण कार्य पूर्ण करने के बारे में पूछने पर बताया गया कि माह दिसम्बर, 2024 तक कार्य पूर्ण किया जाना था, लेकिन अभी तक पूरा बजट प्राप्त नहीं हो पाया है। प्रधानाचार्य, कैली द्वारा बताया गया कि ग्राउन्ड व प्रथम तल की ओ०टी० चल रही है। अभी 09 ओ०टी० नहीं चल रही है। परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि एक व दो दिवस के अन्दर पेन्ट व पुट्टी का कार्य कराया जायेगा। गैस व ए०सी० का कार्य किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अलग-अलग टीमें लगाकर यथाशीघ्र पेन्ट व पुट्टी का कार्य पूर्ण करवायें। परियोजना प्रबन्धक, यू०पी०पी०सी०एल०, से  शाम तक पूरे कार्ययोजना का विवरण मांगा गया।

जिलाधिकारी ने महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय,  में नर्सिंग कालेज के स्थापना कार्य को देखा। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू०पी० स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉरपोरशन लि०, बस्ती द्वारा कराया जा रहा है। परियोजना के निर्माण हेतु 60 प्रतिशत धनराशि केन्द्रांश से व 40 प्रतिशत राज्यांश से प्राप्त होनी है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि मुख्य भवन जी+1 शटरिंग का कार्य व नर्सिंग हॉस्टल जी +3 चिनाई का कार्य प्रगति पर था। सहायक अभिन्ता द्वारा बताया गया कि केन्द्रांश से रू0-2.00/- करोड धनराशि प्राप्त हुई थी, जिसके सापेक्ष निर्माण किया गया है। धनराशि की मांग की गयी है, अभी प्राप्त नहीं हुई है। मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य, कैली द्वारा बताया गया कि राज्यांश से रू0-1.33/- करोड़ धनराशि प्राप्त हो गयी है एक व दो दिवस में कार्यदायी संस्था को प्राप्त हो जायेगी। निर्माण कार्य में गैलेन्ट सरिया लगायी जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि धनराशि की मंगाकर निर्माण कार्य अविलम्ब पूर्ण करवायें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages