बस्ती। थाना गौर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले वांछित 02 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल नेतृत्व में जनपद बस्ती में चलाए जा रहे नाकाबंदी अभियान के तहत थाना गौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-05/2025 धारा 331(4), 315(ए) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों ताज उर्फ सैफ पुत्र राज मोहम्मद उम्र करीब 20 वर्ष पता वार्ड नं0 10, सुभाष नगर, नगर पंचायत बभनान थाना गौर जनपद बस्ती और रमेश चौहान पुत्र राम सनेही चौहान करीब 19 वर्ष निवासी मेहनिया ढढ़उआ थाना छपिया जनपद गोण्डा को बभनान गौर मोड़ पर स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे एक खेत के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से 10 नग गहने सफेद धातु व 3 टुकड़े सफेद धातु 17 नग गहने पीली धातु व 1 रिंग ताम्र रंग की व 18853 रुपए नगद बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
बस्ती। थाना गौर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले वांछित 02 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल नेतृत्व में जनपद बस्ती में चलाए जा रहे नाकाबंदी अभियान के तहत थाना गौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-05/2025 धारा 331(4), 315(ए) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों ताज उर्फ सैफ पुत्र राज मोहम्मद उम्र करीब 20 वर्ष पता वार्ड नं0 10, सुभाष नगर, नगर पंचायत बभनान थाना गौर जनपद बस्ती और रमेश चौहान पुत्र राम सनेही चौहान करीब 19 वर्ष निवासी मेहनिया ढढ़उआ थाना छपिया जनपद गोण्डा को बभनान गौर मोड़ पर स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे एक खेत के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से 10 नग गहने सफेद धातु व 3 टुकड़े सफेद धातु 17 नग गहने पीली धातु व 1 रिंग ताम्र रंग की व 18853 रुपए नगद बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
No comments:
Post a Comment