<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 7, 2025

17 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


बस्ती। भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी के नेतृत्व में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी  को सौंपा गया। मांग पत्र में  फसलों पर एमएसपी देना सुनिश्चित किया जायं, गन्ने का मूल्य  500 रूपये पति क्विंटल घोषित करने, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सभी मांगे पूरी करने, किसानों की ऋणमाफी करने, मुफत बिजली देने, सहकारी खेती अधिनियम लागू करने, अंधाधंुध भूमि अधिग्रहण रोकने, कार्पाेरेट विभाजनकारी नीतियों को समाप्त करने, सुगर केन कन्ट्रोल आर्डर खत्म करने, केन्द्र सरकार के एग्रीकल्चर मार्केट पालिसी को रद्द करने, धरना प्रदर्शन में किसानों पर लगे मुकदमों को वापस लेने, सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों की सफाई कराने, मुण्डेरवा चीनी मिल से निकलने वाली राख के उचित निस्तारण करने, गोविन्द नगर चीनी मिल का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने, गनेशपुर में चल रहे अनिमित खनन को रोकने एवे बन्दर, जंगली जानवारों से किसानों की फसलों को बचाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते हुए अनूप कुमार चौधरी, शोभाराम, जयराम वर्मा, दीवान चन्द्र पटेल, जगदीश प्रसाद, रमेश चौधरी, राम चन्द्र सिंह, रामपाल सिंह, राम दास, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, विनोद कुमार, तिलकराम, ब्रह्मदेव चौधरी, दीप नारायन, राम प्रताप, कन्हैया किसान, त्रिवेणी चौधरी के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages