गोरखपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 16 जनवरी को गोरखपुर आएंगे। राज्यपाल दो दिनों में करीब आधा दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे 17 को अयोध्या के लिए रवाना होंगे। उनके कार्यक्रमों का मिनट्स हिमाचल प्रदेश के राजभवन से जारी हो गया है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 16 को पूर्वाह्न 11ः45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। एयरपोर्ट से वे अपने बेतियाहाता स्थित आवास पर पहुंचेंगे। अपराह्न 4ः40 बजे वे समाजसेवी मंकेश्वरनाथ पाण्डेय के हरिओम नगर कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचेंगे। रात 8ः20 बजे तारामंडल के एलआईसी बिल्डिंग के निकट स्थित माधव लॉन में शिव सागर तिवारी के यहां आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन 17 को पूर्वाह्न 10ः40 बजे बाल मुकुंद सराफ के गोलघर गांधी गली स्थित आवास पर पहुंचेंगे। वहां से पूर्वाह्न 11ः20 बजे अपने आवास पर आ जाएंगे। अपराह्न 5 बजे अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे।’
No comments:
Post a Comment