बस्ती। राजकीय आई.टी.आई. एवं क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय-एमसीसी बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट डे/वृहद रोजगार मेले का आयोजन आगामी 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे से राजकीय आईटीआई बस्ती में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए प्लेसमेन्ट प्रभारी आईटीआई ने बताया कि प्लेसमेन्ट एजेन्सी ग्रेविटी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट सोल्यूशन प्रा0लि0 के प्रतिनिधि विभिन्न कम्पनियों द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का 250 रिक्त पदों के सापेक्ष चयन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि 18-30 वर्ष आयु एवं 10वीं, 12वीं, डी0डी0यू0- जी0के0वाई0, पी0एम0के0वी0वाई0$ आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, डिप्लोमा, बी. टेक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा अपने शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यता से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, फोटो इत्यादि के साथ प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने बताया कि मासिक पारिश्रमिक(सी0टी0सी0)ः- 18775=00 से 25678=00 एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment