<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 30, 2025

एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों की हुई स्क्रीनिंग


हर्रैया (बस्ती)। 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वाधान में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया के मिर्ज़ापुर उपकेन्द्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एसटीएस राहुल श्रीवास्तव के देखरेख में किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस स्वास्थ्य शिविर में टीबी की जांच के लिए पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्सरे मशीन द्वारा 100 से अधिक ब्यक्तियों के एक्सरे करवाए गए जिसमें विशेष रूप से शुगर, किडनी, कैंसर, एचआईवी के मरीज, कुपोषित ब्यक्ति, ध्रूमपान एवं शराब पीने वाले लोग, 5 वर्ष पूर्व के टीबी मरीज, 3 साल पूर्व टीबी मरीज के सम्पर्क में रहने वाले लोग, सीने में दर्द, बलगम वाली खांसी के लोग के स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें लगभग 150 से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग कर उनका शुगर बीपी चेक करते हुए उन्हें दवाइयां भी दी गई। 

एसटीएस राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्सरे मशीन लैपटॉप के साथ जोड़ा जाता है इसमें कैमरा लगा हुआ है इसी कैमरे के द्वारा फेफड़े का एक्सरे किया जाता है जिसके तुरंत बाद रिपोर्ट दे दी जाती है इस रिपोर्ट से तुरंत पता चलता है कि ब्यक्ति टीबी की संदिग्ध मरीज है कि नही। इस मशीन द्वारा जहां समय की बचत हो रही है वहीं टीबी मरीजों की जल्दी पहचान और इलाज में सहायक साबित हो रही है। 

एएनएम निधि शुक्ला ने कहा कि टीबी के लापता रोगियों को खोजने, टीबी से होने वाली टीबी मरीजों की मृत्यु दर को कम करने और टीबी से नये ब्यक्तियों को संक्रमित न होने देने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से यह 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है।

एसटीएलएस संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह विशेष अभियान  चल रहा है और टीबी मरीज खोजे जा रहें हैं।

इस दौरान प्रधान पवन कुमार पाल, एएनएम सुमन पाल, सीएचओ प्रियंका द्विवेदी, सीएचओ प्रवीण पाण्डेय, आशा पूजा सिंह, संगीता देवी, अनीता देवी, अमरावती मिश्रा, ट्रांसपोर्टर उदय प्रताप शुक्ला,  रूप नारायण मिश्र, गुलाब, नारायन, रोहित गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, सूर्यप्रकाश, शोभित कुमार, अरुण कुमार कन्नौजिया, जशवंत सिंह, रामलखन,गरीबुल्ला, शकुन्तला, निर्मला देवी, लष्मी,  रेनू चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages