बस्ती। उत्तर प्रदेश दिवस पर आज अटल पर्यवेक्षक गृह में बजाज चीनी मिल रुधौली के द्वारा स्टाल लगाया गया जिसमें गन्ना प्रजाति 15023, 14201 एवं 0118 प्रजाति का प्रदर्शन किया गया। गन्ना प्रजाति 15023 प्रदर्शनी में प्रमुख अंश रहा। जिसे देख लोग आश्चर्यचकित हुए गन्ने की लंबाई 19 फुट तक थी। चीनी मिल के द्वारा कटर मशीन, दवा का भी स्टॉल किसानों को अपनी तरफ आकर्षित करता रहा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने चीनी मिल की प्रशंसा की। मौके पर चीनी मिल के इकाई प्रमुख विवेक त्रिपाठी, महाप्रबंधक गन्ना एस के त्रिपाठी, सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे समेत सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment