<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 12, 2025

महाकुम्भ हेतु 13 जनवरी को 32 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ जायेंगी चलायी


गोरखपुर। महाकुम्भ के अवसर पर बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस के मध्य मेला विशेष गाड़ी - 13 जनवरी को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30 बजे चलाई जायेगी। 13 जनवरी, 2025 को 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.30 बजे चलाई जायेगी। 13 जनवरी को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी। 13 जनवरी को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जायेगी।

बनारस-झूसी-बनारस के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

- 13 जनवरी को 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08.00 बजे चलाई जायेगी। 13 जनवरी को 05113 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 05.20 बजे चलाई जायेगी। 13 जनवरी को 05115 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.00 बजे चलाई जायेगी। 05111 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 16.45 बजे चलाई जायेगी। 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.45 बजे चलाई जायेगी। 05112 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 21.00 बजे चलाई जायेगी। 05114 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 09.25 बजे चलाई जायेगी।  05116 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 23.50 बजे चलाई जायेगी।

गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

13 जनवरी को 05177 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 15.00 बजे चलाई जायेगी। 05179 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 10.30 बजे चलाई जायेगी। 05178 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 14.15 बजे चलाई जायेगी। 05180 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 23.00 बजे चलाई जायेगी।

गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

13 जनवरी 05185 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 20.30 बजे चलाई जायेगी। 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 08.30 बजे चलाई जायेगी।

थावे-झूसी-थावे के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

13 जनवरी 05163 थावे-झूसी मेला विशेष गाड़ी, थावे से 15.30 बजे चलाई जायेगी। 05164 झूसी-थावे मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 10.00 बजे चलाई जायेगी।

छपरा-झूसी-छपरा के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

13 जनवरी को 05129 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 18.30 बजे चलाई जायेगी। 05130 झूसी-छपरा मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 13.30 बजे चलाई जायेगी।

छपरा-प्रयागराज रामबाग-छपरा के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

13 जनवरी 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 10.05 बजे चलाई जायेगी। 05126 प्रयागराज रामबाग-छपरा मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 21.55 बजे चलाई जायेगी।

दोहरीघाट-प्रयागराज रामबाग-दोहरीघाट के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

13 जनवरी 05121 दोहरीघाट-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, दोहरीघाट से 08.00 बजे चलाई जायेगी। 05122 प्रयागराज रामबाग-दोहरीघाट मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 21.45 बजे चलाई जायेगी।

आजमगढ़-झूसी-आजमगढ़ के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

13 जनवरी 05101 आजमगढ़-झूसी मेला विशेष गाड़ी, आजमगढ़ से 22.45 बजे चलाई जायेगी। 05102 झूसी-आजमगढ़ मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 08.40 बजे चलाई जायेगी।

भटनी-झूसी-भटनी के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

13 जनवरी 05159 भटनी-झूसी मेला विशेष गाड़ी, भटनी से 21.00 बजे चलाई जायेगी।  05160 झूसी-भटनी मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 23.25 बजे चलाई जायेगी।

झूसी-काठगोदाम के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

13 जनवरी 05311 झूसी-काठगोदाम मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 15.00 बजे चलाई जायेगी।

झूसी-कासगंज के मध्य मेला विशेष गाड़ीः

13 जनवरी 05313 झूसी-कासगंज मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 19.45 बजे चलाई जायेगी। 

मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा राष्ट्रीय गाड़ी पूछताछ प्रणाली (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages