मुण्डेरवा (बस्ती)। मुंडेरवा पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गये माल को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 007/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण परविन्द उर्फ छोटू पुत्र पुजारी निवासी भैसा पाण्डेय , राजकुमार पुत्र बाबूराम निवासी भैसा पाण्डेय और उदयशंकर पुत्र रामफेर चौधरी निवासी सुकाली पुरवा बरडाड थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर सुकाली पुरवा बरडाड से समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
मुण्डेरवा (बस्ती)। मुंडेरवा पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गये माल को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 007/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण परविन्द उर्फ छोटू पुत्र पुजारी निवासी भैसा पाण्डेय , राजकुमार पुत्र बाबूराम निवासी भैसा पाण्डेय और उदयशंकर पुत्र रामफेर चौधरी निवासी सुकाली पुरवा बरडाड थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर सुकाली पुरवा बरडाड से समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment