बस्ती। वीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह, मार्केटिंग इंस्पेक्टर दुबौलिया के द्वारा एक 11 वर्षीय बच्चा, जिसका नाम सत्यम पुत्र मनोज था, रास्ता भूल गया था, को लेकर थाना हर्रैया जनपद बस्ती पर लाया गया।
बच्चे से जब घर का पता पूछा गया तो बच्चे ने बताया कि उसका नाम सत्यम पुत्र मनोज निवासी खानगी थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर है। वह अपने ननिहाल में अपने मां के साथ आया है तथा घर का रास्ता भटक गया है।
इस संबंध में तत्काल हर्रैया पुलिस द्वारा लड़के के निवास स्थान के थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर पर संपर्क किया गया। सत्यम की मां श्रीमती सुमन सिंह पत्नी मनीष उर्फ मनोज को सूचित किया गया।
सत्यम की मां थाना हर्रैया जनपद बस्ती पर आकर अपने बेटे सत्यम को सकुशल अपनी सुपुर्दगी में लेकर अपने घर गईं तथा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment