बस्ती। मंडल की 102 सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी ने लगभग 42 करोड़ रुपए का इस्टीमेट शासन को भेज दिया है। तीनों जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार सड़कों का चयन कर प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर शासन की मुहर लगते ही इन सड़कों को चमकाने का काम चालू हो जाएगा।
मंडल के तीनों जिलों के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की कुछ सड़कों के मरम्मत के लिए शासन को पत्र भेजा था। शासन ने इन सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता बीएल सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी। चीफ इंजीनियर ने बस्ती पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता अवधेश प्रसाद, प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता क्षितिज पांडेय व धनंजय पांडेय समेत संकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के अधिशासी अभियंताओं की टीमों को सड़कों का चयन कर इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया था। तीनों जिलों की टीमों ने कुल 102 सड़कों का सर्वे कर 41.89 करोड़ रुपए का इस्टीमेट तैयार किया था। जिसे मुख्य अभियंता ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है।
- इन जिलों में चमकेंगी इतनी सड़कें
इंजीनियरों के अनुसार बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा में 4.55 करोड़ रुपए से 16 सड़कें, महादेवा विधानसभा में 4.35 करोड़ से 9 सड़कें, रुधौली में 6.30 करोड़ से 12 सड़कें व बस्ती सदर में 2.90 करोड़ से 12 सड़कें सुधारी जाएंगी। जिले की इन 49 सड़कों पर कुल 17 करोड़ 68 लाख 17 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।
वहीं संतकबीरनगर के मेहदावल विधानसभा में 3, खलीलाबाद में 7 व धनघटा में 6 सड़कों के विशेष मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया है। जहां कुल 16 सड़कों पर 5 करोड़ 53 लाख 5 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे।
जबकि सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु विधानसभा में 8, शोहरतगढ़ में 5, इटवा में 7, डुमरियागंज में 16 व बांसी में 1 समेत कुल 37 सड़कों को विशेष मरम्मत के लिए चयनित किया गया है। इनका कायाकल्प करने के लिए कुल 18 करोड़ 68 लाख 19 हजार रुपए का इस्टीमेट भेजा गया है।
- स्वीकृति मिलते ही सुधारी जाएंगी सड़कें
मंडल के तीनों जिलों में 102 सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए आगणन मुख्यालय को भेजा गया है। जिस पर शासन की संस्तुति मिलते ही सड़कों के सुधार के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
- इं. बीएल सिंह, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी, बस्ती
No comments:
Post a Comment