<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 15, 2025

डॉ0 शालिनी ने दो टूटते परिवार को मिलाया




बस्ती। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ0 शालिनी सिंह द्वारा "आपरेशन साथ-साथ” के तहत टूटते परिवारों के बीच आपसी मतभेद को दूर कर मिलाया गया। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह द्वारा दो परिवार में पति-पत्नी उनके बीच विभिन्न कारणों से मतभेदों को दूर कर मिलाया गया।

आपको बताते चलें कि डॉ0 शालिनी सिंह द्वारा "ऑपरेशन साथ साथ " के तहत 18 अगस्त 2024 से 15 जनवरी 2025 तक कुल 105 परिवारों को जो टूटने के कागार पर थे समझा बुझाकर आपसी मतभेद दूर कर साथ रहने को राजी किया गया।

इसी क्रम में डॉ0 शालिनी सिंह ने सिद्धार्थनगर की थाना क्षेत्र इटावा की डबरा निवासिनी पूनम चौहान पत्नी दीपक और  सावित्री पत्नी रामसूरज निवासिनी मझगवा थाना रूधौली जनपद बस्ती के बीच पारिवारिक मनमुटाव विभिन्न कारणों से चल रहा था। जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से विभिन्न कारणों से खराब चल रहे थे, अभी तक दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे को समझा बुझाकर दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार किया। महिला थाना पर सुलह समझौता करवाया गया जिसके क्रम में दोनों पति- पत्नी को महिला थाने से राज़ी-खुशी विदा किया गया।

डॉ0 शालिनी सिंह की इस पहल से आम जनमानस में पुलिस की छवि अत्याधिक सकारात्मक - सहयोगी एवं मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण पुलिसिंग के रूप मे उभरी है, एवं जनता द्वारा इसकी भूरि भूरि प्रशंसा की गई है तथा जिन परिवारों को एक किया गया उन्होंने बस्ती पुलिस के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की है l 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages