गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराये जा रहे अत्याधुनिक संसाधनों एवं प्रशिक्षणों के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों का क्रम जारी है। इसी क्रम में, भारतीय रेल के क्रिकेट के इतिहास में किसी एक सत्र में रणजी ट्रॉफी में पूर्वोत्तर रेलवे के 06 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करने का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारतीय रेल के क्रिकेट टीम में पूर्वोत्तर रेलवे के 06 खिलाड़ियों का सम्मिलित होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पूर्वोत्तर रेलवे के उपेन्द्र यादव, युवराज सिंह, शुभम चौबे, साहिब युवराज, अंचित यादव, रजत निरवाल रणजी ट्रॉफी में प्रतिभाग कर रहे हैं।
30 जनवरी, 2025 को दिल्ली के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भारतीय रेल की क्रिकेट टीम में पूर्वोत्तर रेलवे के कई खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस सत्र में पूर्वोत्तर रेलवे के उपेन्द्र यादव भारतीय रेल क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं, जो कि भारतीय ‘ए‘ टीम के साथ पूर्व में आई.पी.एल. में भी प्रतिभाग कर चुके हैं। पूर्वोत्तर रेलवे क्रिकेट टीम पिछले कई वर्षों से लगातार अखिल भारतीय अंतर रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता में भी सेमीफाइनल व फाइनल खेलती आ रही है, जिसका श्रेय पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) को जाता है, जिसके तत्त्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे की क्रिकेट टीम अनवरत शानदार प्रदर्शन कर रही है साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे क्रिकेट टीम के साथ जुड़े सपोर्टिंग स्टाफ कोच रंजीत यादव, सहायक कोच राकेश कनौजिया, राजेंद्र प्रसाद एवं विशाल पांडेय की भूमिका उल्लेखनीय है।
क्रिकेट खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष/नरसा सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment