<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 25, 2024

महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर लाया कांस्य पदक


गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। 23 से 25 दिसम्बर 2024 तक उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित 51वीं उत्तर प्रदेश राज्य महिला कबड्डी चौम्पियनशिप में पूर्वाेत्तर रेलवे की महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से कुल 40 टीमों ने भाग लिया था। पूर्वाेत्तर रेलवे की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए सभी मैच जीतते हुए विनर होने का गौरव प्राप्त किया। पूर्वाेत्तर रेलवे की खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल मैच में जनपद मेरठ को 38-22 से परास्त किया।

पूर्वाेत्तर रेलवे पर कबड्डी की महिला टीम का गठन वर्ष 2023-24 में किया गया है, जिसके पश्चात इस टीम की यह पहली मेडल विनिंग परफार्मेन्श है। जिसके लिये पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, कबड्डी सचिव ओमकार सिंह, सहायक क्रीड़ा

अधिकारी चन्द्र विजय सिंह तथा कबड्डी कोच अरविंद सिह एवं कुंटू यादव ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages