बस्ती। यूनीक साइंस एकेडमी परिसर में आयोजित होने वाली यूनीक टैलेंट हंट परीक्षा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित की गई। आयोजक दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा सम्पन्न कराई गई। इस परीक्षा में परीक्षा के बाद आंसर की कार्बन कापी भी दी जाती है तथा परीक्षा के बाद आंसर शीट भी जारी की जाती है। और यदि किसी कारण बस आंसर शीट में किसी प्रश्न के उत्तर गलत पाए जाने पर उसमें सुधार के बाद ही ओ एम आर चेक की जाती हैं। इस परीक्षा में कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चे शामिल होते है। इस वर्ष में यूनीक टैलेंट हंट की परीक्षा में सीरीज A से आरव प्रताप सिंह प्रथम, दिव्यांशी श्रीवास्तव द्वितीय, आरुष प्रताप सिंह तृतीय स्थान सीरीज B से जीशान प्रथम , अर्पित तिवारी द्वितीय, अतुल कुमार और अंश कुमार यादव तृतीय स्थान सीरीज C से उमैर बारी प्रथम,रवि दूबे द्वितीय, हर्षिल कुमार तृतीय स्थान सीरीज D से अनुराग यादव प्रथम, अथर्व द्वितीय, वरुण वर्मा तृतीय स्थान सीरीज E से सिया दूबे प्रथम, अंशिका बरनवाल द्वितीय, आकांक्षा चौधरी तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पाने वाले सभी छात्र और छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार की परीक्षा के लिए हाइब्रिड क्लास की व्यस्था की गई हैं जिसमें ओ एम आर द्वारा ही परीक्षा करवाई जाती है। जिससे ओलंपियाड आदि में बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।
परीक्षा में मुख्य रूप से राकेश वर्मा, वंदना उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव, गौरव सिंह, नागेंद्र मिश्रा, अरविंद त्रिपाठी, अंशु उपाध्याय, बुशरा करामात, श्वेता श्रीवास्तव, विशाल सिंह, सुभाष यादव, सुहेल अहमद, साकेत मिश्रा आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment