<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 25, 2024

अटल जी का पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित रहा - अजय सिंह


बस्ती। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से बुधवार को मनाई गई। परशुरामपुर के ब्लॉक मुख्यालय और शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज हरिगांव के कार्यक्रम में हरैया विधायक अजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विधायक ने परशुरामपुर ब्लाक मुख्यालय पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि अटल जी का पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित रहा। वे एक कुशल वक्ता, कवि और राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में देश का नेतृत्व किया और अपने कार्यकाल में देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया। उनके लिए राष्ट्रहित सर्वाेपरि था। कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नई पहचान बनाई और 21वीं सदी में मजबूती से कदम आगे बढ़ाए। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी। विधायक ने अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज हरीश नगर हरिगांव के प्रांगण में एस.बी.एस. चिल्ड्रन एकेडमी के नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन करके विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर श्रीश पाण्डेय, सुनील कुमार त्रिपाठी, अमित चतुर्वेदी, दिलीप कुमार पाण्डेय, आशुतोष सिंह छोटे, संदीप सिंह, श्याम मुरारी पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, बुद्धि सागर पाठक, श्रवण कुमार त्रिपाठी, राम मणि मिश्र, पंकज मिश्र, विवेक सिंह, राजन, अखिलेश सिंह, राम ललित पाण्डेय, गुलशन राजभर, मुन्ना शुक्ल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages