<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 10, 2024

अडानी मुद्दे पर बहंस करने से भाग रही केन्द्र की मोदी सरकार

बस्ती। कांग्रेस पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष देवानंद पाण्डेय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अब्दुल समद ने ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की खामियों को उजागर किया। देवानंद पाण्डेय ने कहा मझौवामीर, गनेशपुर, शेखपुरा, चौरवा, पुरैना, परसा लालशाही, तुरकौलिया, भिरिया ऋतुराज, ओड़वारा, संडा आदि गावों का भ्रमण कर श्रम प्रकोष्ठ को मजबूत कर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आवाह्न किया।

उन्होने संपर्क के दौरान ग्रामीणों को बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार उटानी मुद्दे पर संसद में बहस को राजी नही है। जबकि नेता प्रतिपक्ष लगातार इसकी मांग उठा रहे हैं। उन्होने कहा ये ऐसा गंभीर मुद्दा है जिस पर बहंस हुई तो मोदी सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो जायेगी और देशवासियों को पता चल जायेगा कि वे बिजली, पेट्रोल व अन्य रोजमर्रा की वस्तुयें इतनी मंहगी क्यों हो गई हैं। कांग्रेस नेता अब्दुल समद ने कहा देश का सारा धन गिने चुने अमीरों के पास इकट्ठा हो रहा है और आम आदमी अपनी बुनियादी जरूरतें भी नही पूरी कर पा रहा है। अमीर और गरीब के बीच बन रही गहरी खाई के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं। अब्दुल समद ने कहा कांग्रेस पार्टी की सभी सांगठनिक इकाइयां भग कर दी गई हैं। नये सिरे से गठन का निर्देश मिलने पर श्रम प्रकोष्ठ को मजबूत बनाने के लिये हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages