बस्ती। सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ और
विजेता खिलाड़ियोें को पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में क्रिसमस का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया।
मैनेजिंग डायरेक्टर सीमा तिवारी, प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी, उप निदेशक अनुज तिवारी ने चेन गेम, फिल इन द बास्केट, पिकप द बाटल, स्नेक रेस, रस्साकशी, चेन, बनाना रेस में राजश्री तिवारी, अश्किया, अन्वी, अतुल, प्रिशा, तेजस, अक्षित, वैश्णवी, निशिता, अर्नव उज्जवल, वैष्णवी, श्रेष्ठी, विरेश, अनन्या, सात्विक, श्रेया, कनक, अर्नव, जूनियर किक्रेट प्रतियोगिता में ऋतिक, हेमन्त, आयुष, श्री, अथर्व, आर्यन, यश, क्रिकेट सीनियर वर्ग में आशुतोष, हर्षित, प्रियांशु, ऋतुराज, आदित्यनाथ, अमरनाथ, समृद्ध, श्रेयांश, अर्चित, कब्ड्डी व्यायज में शिवांश, रौनक, जैस, सर्वेश, ऋतुराज, प्रिन्स, शिवाकान्त, अर्चित, अश्विनी, गर्ल्स कबड्डी में सृष्टि, आदि श्री, मानसी, साक्षी, खुशी, अल्का और गरिमा, मानवी को मेडल, शील्ड और प्रमाण-पत्र देने के साथ ही विजेता टीम को ट्राफी दिया। कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है और सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में छात्रों का सर्वागीण विकास प्राथमिकता है। बच्चोें को क्रिसमर्स पर्व के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि क्रिसमस प्रेम, शांति, और भाईचारे का संदेश देता है. यह लोगों को आपसी सहयोग, दया और करुणा की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता है. क्रिसमस का त्योहार प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह को सम्पन्न कराने में आबिद अरशद, साक्षी, उन्नति, सुधा, दया, सुनीता, ऋचा, अरीबा, हिमांशु, निखिल, द्विजेन्द्र आदि ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment