<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 24, 2024

सर्किट हाउस में चलाया गया जागरूकता चौपाल एवं महिला जन सुनवाई अभियान


बस्ती। राज्य महिला आयोग सदस्या उ0प्र0, श्रीमती ऋतु शाही ने सर्किट हाउस सभागार में महिला जन सुनवाई की। उन्होने कहा कि शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व स्वावलम्बन को लेकर काफी सजगता से कार्य किया जा रहा है। सभी महिलाए अपने अधिकारों एवं दायित्वो के प्रति सजग हो, जिससे महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों में वृद्धि न हों।
सदस्या ने पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान आये हुए आवेदन पत्रों को अग्रेसित करते हुए निर्देश दिया कि महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि किसी भी दशा में महिलाओं के साथ अन्याय नही होना चाहिए। महिला उत्पीड़न से संबंधित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाय।
उन्होने कहा कि मिशन शक्ति फेज-04 के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाए विषयक जागरूकता चौपाल एवं महिला जन सुनवाई अभियान चलाया जा रहा है। हमारी सरकार ने महिलाहितों को ध्यान में रखकर अपराधों के प्रति त्वरित कार्यवाही करने में तत्पर है। मौके पर जनसुनवाई में कुल 27 आवेदन पत्रों अनीता देवी पत्नी सूर्यनाथ, ग्राम-पूरेसिंहा, थाना छावनी, बस्ती, गीता पत्नी युगुल किशोर मिश्रा, ग्राम-रामपुर, थाना कलवारी, बस्ती, शशिकला पत्नी अनिल कुमार, ग्राम-झुसुडी उर्फ रामनगर, थाना रूधौली, बस्ती, सुदामा देवी पत्नी धनश्याम, ग्राम-चरकैला, परगना महुली, प्रतिभा पत्नी बुद्धिराम, ग्राम-बैहार, थाना कप्तानगंज, बस्ती, सुमन शुक्ला पत्नी अरविन्द कुमार शुक्ला, ग्राम-चौरी नन्दनगर, थाना परसरामपुर, बस्ती, परमानन्द चौबें पुत्र शीतला प्रसाद, ग्राम-सेहरिया, थाना परसरामपुर, बस्ती, कुशलावती पत्नी माता बदल, ग्राम-वनजरिया, भाना सोनहा, बस्ती, कैलाशा देवी पत्नी स्व. सुमेसर सिंह, ग्राम-सेमरा पूरे प्रसाद, थाना कलवारी, बस्ती, करमा देवी पत्नी स्व. रामगोपाल, ग्राम-भदासी, थाना कलवारी, बस्ती, लक्ष्मी गौड़ पत्नी विनोद कुमार, ग्राम-महसों, थाना लालगंज, बस्ती, अनीता देवी पत्नी भालचन्द्र, ग्राम-केवचा, थाना कलवारी, बस्ती, आशा देवी पत्नी गौतारे, ग्राम-गोड़सरा, थाना कप्तानगंज, बस्ती पर सुनवाई किया।
इसी प्रकार मैना देवी पत्नी महातम भरद्वाज, ग्राम-बलुवा चौबे, थाना गौर, बस्ती, निधि देवी पत्नी अशोक कुमार, ग्राम-दुबौला खुर्द, थाना लालगंज, बस्ती, कंचन देवी पत्नी धीरेन्द्र शर्मा, ग्राम-जिगिना, थाना कोतवाली, बस्ती, खुशनुमा खातून पत्नी मो. आलम, ग्राम-केशवापुर, थाना रूधौली, बस्ती, ललिता उपाध्याय पत्नी पंकज कुमार, ग्राम-महुआडाड़, थाना दुबौलिया, बस्ती, रम्भा देवी पत्नी देवानन्द भट्ठ, ग्राम-मधुकरपुर, बस्ती, पूनम देवी पत्नी रणजीत उर्फ बव्लू, ग्राम-बसंतपुर, थाना दुबौलिया, बस्ती, किरन सोनी पत्नी वृजेन्द्र कुमार, ग्राम-पकड़ी चौहान, थाना दुबौलिया, बस्ती, अलका पत्नी अशोक कुमार, ग्राम-सोधिया उमरिया, थाना कलवारी, बस्ती, कंचन पाण्डेय पत्नी सुनील ग्राम-वैकनिया दीप, थाना नगर, बस्ती, निराला देवी पत्नी स्व. संतोष चौहान, ग्राम-कोढवा भरतपुर, थाना नगर, बस्ती, पुष्पा देवी पत्नी राजबहादुर, ग्राम-रानीगॉव, थाना हर्रैया, बस्ती, लक्ष्मी देवी, ग्राम-परसा धोवी, थाना मुण्डेरवा, बस्ती, सावित्री देवी पत्नी संतराम, ग्राम-सल्हतिपुर, थाना पैकोलिया, बस्ती पर सुनवाई किया।
जनसुनवाई के दौरान सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, महिला थानाध्यक्ष डा. शालिनी सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जनसुनवाई के बाद मा. सदस्या ने जिला महिला चिकित्सालय, कस्तूरबॉ गाधी बालिका आवासीय विद्यालय डिलिया तथा बनकटा वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। महिला चिकित्सालय पहुॅचकर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजनान्तर्गत 30 कन्याओं का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया। इस अवसर पर उन्होने कन्याओं की माता को बाल किट वितरण किया। उन्होने औषधि वितरण कक्ष, पैथालोजी, अल्ट्रासाउण्ट कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने मरीजो के वार्ता किया और सुविधाओं और दवाओं के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होने चिकित्सको को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करे कि सभी आवश्यक दवाए अस्पताल में उपलब्ध रहे और बाहर से दवाए ना लिखी जाय।
कस्तूरबॉ गाधी बालिका आवासीय विद्यालय डिलिया के निरीक्षण में उन्होने वहॉ उपस्थित बालिकाओं से पठन-पाठन के बारे में पूछा और सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। उन्होने वहॉ के स्टाफ को निर्देशित किया कि बालिकाओं को ठण्ड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था किया जाय। वृद्धा आश्रम में पहुॅचकर उन्होने वृद्धजनों का कुशलक्षेम पूछा तथा फल वितरित किया। उन्होने कहा कि सकारात्मक सोच रखे और खुश रहें। उन्होने संबंधित को निर्देश दिया कि 15 दिन पर स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाय तथा समय-समय पर मनोचिकित्सक डाक्टर बुलाकर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करायें।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार सिंह, सीडीपीओ दिलीप वर्मा, बलराम सिंह आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages