सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा उपकेन्द्र मरवटिया बाजार विकास खण्ड खेसरहा़ का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा एएनसी रजिस्टर, एचआरपी रजिस्टर को देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा एचआरपी रजिस्टर में अंकित गर्भवती महिला कोमल, प्रियंका जिनका ब्लड 6.9 था उनके दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क किया गया । मोबाइल नम्बर सही अंकित न होने से वार्ता नहीं हो पाया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एएनएम सरिता को गर्भवती महिलाओं के दूरभाष नम्बर सही अंकित करने के साथ उनके स्वास्थ्य की मानीटरिंग करने का निर्देश दिया। एएनएम द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले माह 11 लोगों की जांच की गयी है । आशा गांव में गर्भवती महिलाओं को बुलाने के लिए गयी हैं। सीएचओ छुट्टी पर थी। एएनएम/आशा का डयूटी लिस्ट अपडेट नही था। गर्भवती महिला का नम्बर सही नही लिखा था। आंगनबाडी कार्यकत्री अर्चना देवी लेट से उपस्थित हुई। जिलाधिकारी द्वारा सैम/मैम बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया । अर्चना देवी द्वारा संतोषजनक जानकारी न देने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा एएनएम को एक सप्ताह में सभी रजिस्टर को त्रुटिरहित अपडेट करने तथा सभी कमियों को ठीक करने का निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment