बस्ती। हर्रैया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भिमलापुर में शुक्रवार को अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का भूमि पूजन मुख्य अतिथि भाजपा नेता परशुराम सिंह मुन्ना के द्वारा किया गया। भूमि पूजन करने के उपरान्त मुख्य अतिथि ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ी है इसलिए सभी लोग अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं। कहा कि अवैध रूप से चल रहे निजी विद्यालयों के संचालन पर रोक लगनी चाहिए। प्रधानाध्यापक करुणेश पाण्डेय ने विद्यालय की प्रगति और स्थिति से सभी को अवगत कराया। शिक्षक नेता राजकुमार तिवारी और एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की स्थिति मजबूत हो, अभिभावकों, छात्रों का भरोसा बढ़े इस दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र और जिला संगठन मंत्री विवेक कान्त पाण्डेय ने कहा कि सरकार के विशेष अभियान कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ने के साथ ही गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। कहा कि हमारे शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों की मेहनत से परिषदीय विद्यालय कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।
इस अवसर पर सुभाषिनी पाण्डेय, सूर्य प्रकाश सिंह, शोभाराम वर्मा, राम नयन वर्मा, अमित पाण्डेय, बृजेन्द्र पाण्डेय, अमरनाथ पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, जानकी शरण पाण्डेय, सुनील कुमार, राजेश वर्मा, आकांक्षा सिंह, गीता देवी, मंजू दूबे, राजपती देवी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment