आरपीएफ प्रभारी और जीआरपी प्रभारी के साथ मीटिंग का दिया सुरक्षा और होने वाले चुनाव के मद्देनजर आवश्यक निर्देश
बस्ती। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर संदीप कुमार मीना द्वारा थाना जीआरपी बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय के अभिलेखो व मालखाना एवं मेस का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी मय स्टाफ के साथ मीटिंग कर आगामी महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत यात्रियों की सुरक्षा हेतु की गई तैयारी की समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। महिला संबंधी अपराधों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिया गया। तत्पश्चात कल दिनांक 4 .12 .24 एवं 5. 12. 24 को रेलवे स्टेशन बस्ती पर रेल कर्मचारी यूनियन के होने वाले चुनाव में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग एरिया यात्री हाल में भ्रमण कर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया एवं सुरक्षा सुदृढ़ हो तथा यात्रियों की यात्रा सुगम एवं सुरक्षित हो इसके लिए कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment