गोरखपुर। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सहजनवा जैतपुर के अमटौरा गांव में हुई शिवनाथ निषाद के हत्या के जांच के लिए जा रहे प्रतिनिधि मंडल को किया गया हाउस अरेस्ट।
नजरबंदी के दौरान विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लचर कानून व्यवस्था का फायदा उठाते हुए बेलगाम अपराधी मुख्यमंत्री के गृह जनपद में लगातार हत्या लूट छेड़खानी और बलात्कार को अंजाम दे रहे हैं।
इसी के क्रम में सहजनवा जैतपुर के अमटौरा गांव में एक गरीब निषाद परिवार पर दबंग अपराधियों द्वारा अकारण गोली चलाकर शिवनाथ निषाद की हत्या कर दी गई उनकी पत्नी गोलीबारी से घायल हो गईं जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इसके बाद भी बेखौफ अपराधियों ने गरीब परिवार के मकान में आग लगा दिया।
पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सरकार और प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है। भय मुक्त समाज की बात करने वाले खुद आम जनता को भयाक्रांत करने वाले को संरक्षण दे रहे हैं। अगर कानून व्यवस्था नही सम्हल रहा है तो भाजपा की प्रदेश सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव जायसवाल जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप यादव दिलीप मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव को भी उनके घरों में हाउस अरेस्ट कर लिया है।
विजय श्रीवास्तव को नजरबंद करने की सूचना पाकर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुशवाहा महानगर महासचिव मक़सूद आलम एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमिताभ जायसवाल समेत तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उनके आवास पर पँहुच गए और सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
No comments:
Post a Comment