बस्ती। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को अर्जक समाज पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय संयोजक गौरीशंकर के नेतृत्व में कटेश्वरपार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन् किया गया। गौरीशंकर ने कहा कि बाबा साहब का योगदान युगो तक याद किया जायेगा। भीम युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव ने कहा कि बाबा साहब के संघर्षो का ही परिणाम है कि आज समाज के वंचित वर्ग मुख्य धारा में आने को प्रयासरत है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया।
मुख्य रूप से अवनीश प्रभात, अजय कुमार, हेमन्त कुमार, रामजीत, प्रमेन्द्र, रामानुज भाष्कर, अंकुश राज, अमन कुमार, सरोजा देवी, महेन्द्र गौतम के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment