बस्ती। अब जिले के आमजनमानस की कठिनाइयों कम होंगी जो रेलवे गेट बन्द होने से परेशान हो जाते थे क्योंकि बस्ती रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर शुगर मिल की ओर ओवरब्रिज पास हो गया है। इस सम्बन्ध में 24 दिसंबर को शासनादेश भी जारी हो चुका है। इस कार्य में माननीय मुख्यमंत्री से प्रयास कर रहे ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गेट बन्द होने से व्यापारियों का व्यापार भी काफी प्रभावित होता था और दूर दराज के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। रोगी और प्रसव पीड़िता इस गेट के बंद होने से मृत्यु के निकट पहुंच जाते थे। उनके लिए यह ओवरब्रिज का पास होना किसी वरदान से कम नहीं है। आर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने जनता की समस्या को सुनकर उसे हल किया। बस्ती की जनता इसके लिए उनकी सदैव ऋणी रहेगी। इससे व्यापारी, शिक्षक सहित समस्त आमजनमानस में अत्यन्त प्रसन्नता की लहर है।
ज्ञात हो कि इस ओवर ब्रिज को रेलवे द्वारा पहले ही स्वीकृति प्रदान की जा चुकी थी लेकिन राज्य सरकार की तरफ से स्वीकृत न होने से यह कार्य बंद पड़ा था लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी ने समस्याओं का संज्ञान लिया और इसे तत्काल प्रभाव से शासनादेश जारी कर दिया है। ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि इस ओवर ब्रिज का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं करें इसके आर्य समाज उनसे मिलकर अनुरोध पत्र सौंपेगा।
No comments:
Post a Comment