बस्ती। रुधौली के सिसवारी खुर्द निवासी मोहम्मद हसीन खान (38) शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम से निकल कर जहां नेशनल व इंटरनेशनल हैंडबाल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं, वहीं भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा से जुड़े हुए हैं। उनका लक्ष्य भारतीय हैंडबाल टीम को वर्ड मेडल दिलाना है। हसीन खान का चयन उत्तर प्रदेश सीनियर नेशनल हैंडबॉल टीम में हुआ है। जो 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक केरल के कोट्टायम में 53वें सीनियर नेशनल हैंडबॉल चौंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। इससे जिले का मान बढ़ रहा है।
हसीन ने अभी साल भर पहले 9 नवंबर को गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में हैेंडबाल प्रतियोगिता में यूपी की टीम को कांस्य पदक दिलवा कर बस्ती का सम्मान बढ़ाया है। इनका चयन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ट्रायल देने के बाद यूपी टीम में हुआ है।
- लगातार अभ्यास से मिलती रही कामयाबी
हैंडबाल खिलाड़ी मोहम्मद हसीन ने बताया कि वह शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम के नियमित खिलाड़ी रहे हैं। उसके बाद सैफई इटावा में भारतीय खेल प्राधिकरण में प्रवेश मिला। वहीं से 2012 में ही वह खेल कोटे से भारतीय सेना में चयनित हो गए। वर्तमान में वह भारतीय सेना के 214 मेड रेजीमेंट में तैनात हैं। इन्होंने भारतीय सेना को भी गोल्ड मेडल दिलाए हैं। हसीन ने बताया कि 2012 में भारतीय हैंडबाल टीम में चयन होने के बाद उन्होंने कुवैत में 21वें एशियन हैंडबाल चौंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। बताया कि आने वाले समय के लिए वर्ड चौंपियनशिप की तैयारी कर रहा हूं। ताकि भारतीय हैंडबाल टीम को गोल्ड मेडल दिला सकूं।
No comments:
Post a Comment