बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृृृृृृृृृष्ण चौधरी के द्वारा सर्दी के दृष्टिगत शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया तथा शासन के आदेश के अनुपालन में मस्जिदों में जाकर वार्ता की गयी।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखकर शहर में जगह जगह स्थापित रैन बसेरों में जाकर अलाव, कंबल आदि की व्यापक व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लाभार्थियों का कुशल क्षेम पूछा गया। इसी क्रम में शासन द्वारा प्रदत्त आदेश निर्देश के अनुपालन में शहर के मस्जिदों में जाकर अनुयायियों एवं सम्बन्धित से वार्ता किया गया तथा लाऊडस्पीकर के सम्बन्ध में आदेश से अवगत कराते हुए शान्ति, कानून व्यवस्था व्यापक रूप से बनाए रखने हेतु बताया गया।
No comments:
Post a Comment