गोरखपुर। बाबा गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह निकट सर्किट हाउस 11 बजे सुबह प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन होंगे। यह जानकारी महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने दी।
भाजपा महानगर महामंत्री एवं स्वामित्व योजना कार्यक्रम के महानगर संयोजक अच्युतानंद शाही ने बताया कि स्वामित्व योजना (घरौनी) के तहत प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसम्बर 2024 को बनारस में इस योजना के लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण गोरखपुर के बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में दिन में 11 बजे किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि सदर सांसद रविकिशन उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के लाभार्थी सहित हजारों लोग लाइव प्रसारण को देखेंगे।
स्वामित्व योजना का उद्देश्य पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार राज्य के राजस्व विभाग व भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से ड्रोन सर्वेक्षण तकनीकी का उपयोग करते हुए ग्रामीण आबादी को आवासीय अधिकार देना है।
27 दिसम्बर 2024 को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल लाभार्थियों से संवाद करेंगे। देश स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बनारस के लाभार्थियों को उनके घरों का दस्तावेज दिया जायेगा। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जिनके पास अपने घरों का दस्तावेज नहीं है।
No comments:
Post a Comment