<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 7, 2024

रवनीत सिंह करेंगे रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

 गोरखपुर। रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सरकार रवनीत सिंह 08 दिसम्बर, 2024 को सिद्धार्थनगर जनपद में रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सरकार रवनीत सिंह 08 दिसम्बर, 2024 को अपराह्न 01.10 बजे सिद्धार्थनगर-चिल्हिया स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-58 पर भीमापार में रोड अण्डर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरान्त अपराह्न 02.30 बजे बढ़नी रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में कोचिंग डिपो, बढ़नी का लोकार्पण करेंगे। इन दोनों समारोहों में सांसद (लोकसभा/डुमरियागंज) जगदम्बिका पाल, सांसद (राज्यसभा) बृजलाल सदस्य, विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ आदित्य कुमार एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

सिद्धार्थनगर-चिल्हिया स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-58 पर भीमापार में रोड अण्डर ब्रिज का निर्माण होने पर भीमापार क्षेत्र की जनता को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी। निर्बाध सड़क परिवहन हो सकेगा तथा रेल संरक्षा एवं गाड़ियों के समयपालन में सुधार होगा। बढ़नी स्टेशन पर रू. 20 करोड़ की लागत से कोचिंग डिपो के निर्माण का कार्य हो जाने से यहां से आवश्यकतानुसार गाड़ियां चलाई जा सकेंगी तथा गाड़ियों का अनुरक्षण एवं साफ-सफाई होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages