बस्ती। मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम कमलापुरी के संयोजन में जिला चिकित्सालय के वार्डाे के मरीजों में फल का वितरण किया गया। फल वितरण के दौरान ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल बजाज, जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा उर्फ कल्लू बाबा, प्रदेश महिला महासचिव तवस्सुम खातून आदि ने योगदान दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी आर.एस. दुबे, प्रमुख अधीक्षक डा. बी.के. सोनकर ने इस पहल का स्वागत करते हुये कहा कि रचनात्मक प्रयास सराहनीय है।
फल वितरण के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम कमलापुरी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा मानवाधिकारों की रक्षा के लिये निरन्तर पहल करने के साथ ही पीड़ितों का समुचित सहयोग कराया जाता है। कहा कि ऐसे समय में जबकि दुनियां के अनेक देश युद्ध का आमना सामना कर रहे हैं मानवाधिकार संगठनों की भूमिका बढ जाती है। मरीजों में फल वितरण करने वालों में अमीर चन्द गुप्ता, मो. जानू, रामकुमार साहू, विनोद चौरसिया, एजाज अहमद, गोकुल सोनकर, धनपत सोनकर, सूर्यनाथ गुप्ता, अशोक गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment