- संजय यादव और अभय कुमार गुप्ता को रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक मिलने पर महाप्रबंधक ने दी बधाई
गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 30 दिसम्बर, 2024 को महाप्रबन्धक सभा कक्ष, गोरखपुर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी गयी। बैठक में अपर महाप्रबन्धक डी.के.सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, तीनों मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, कारखानों एवं उत्पादन इकाइयों के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करती हुईं महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने सभी को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए संजय यादव, मुख्य इंजीनियर/टी.एम.सी., गोरखपुर को रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी। महाप्रबन्धक ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण अभय कुमार गुप्ता को उनके मंडल रेल प्रबन्धक सिकन्दराबाद के कार्यकाल के लिये रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से राजभाषा हिन्दी में कार्य करते रहें और अपने कार्यक्षेत्र में राजभाषा प्रयोग-प्रसार की प्रगति को बनाए रखें तथा इसके लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करें। महाप्रबन्धक ने कहा कि पूर्वाेत्तर रेलवे पूर्णतः हिन्दी भाषी क्षेत्र में है। ’क’ क्षेत्र में होने के कारण हमारा और अधिक दायित्व हो जाता है कि हम अपने शत-प्रतिशत कार्य हिन्दी में ही करें और राजभाषा प्रयोग-प्रसार में अपना भरपूर योगदान दें। वर्तमान समय में तकनीकी क्षेत्रों में हिन्दी को कैसे बढ़ाना है, इसके लिये विचार करें तथा तकनीकी क्षेत्रों में भी हिन्दी का प्रयोग करें। कार्यालयों में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। ई-ऑफिस पर हिन्दी में कार्य करने की सुविधा उपलब्ध है, जिसका उपयोग किया जाए। वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित सभी लक्ष्यों को लगभग प्राप्त कर लिया गया है। परन्तु अभी भी इसमें सुधार की संभावना है। सभी सदस्य अपने कार्यक्षेत्र में देख लें, जहां कहीं भी कमी रह गई हो उसे दूर करें। जिन क्षेत्रों में लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है, उसे बनाए रखें और कमियों में सुधार करें। इस रेलवे पर कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी दैनिक कार्यों के साथ हिन्दी के प्रयोग-प्रसार के लिये अपने प्रयास निरन्तर जारी रखें। हम सबके सम्मिलित प्रयासों से इस रेलवे पर राजभाषा की उपलब्धियों में नित नए आयाम जोडे़ जा सकेंगे। उन्होंने वाणिज्य विभाग की यात्री सुविधा पर दिये गये प्रस्तुतिकरण को ज्ञानवर्धक बताया। महाप्रबन्धक ने आगामी बैठक में पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के लिये भंडार विभाग को नामित किया।
सभी का स्वागत करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने कहा कि रेल कार्यालय में अब दिन पर दिन कार्यशैली में बदलाव आ रहा है। हमें सैदव जागरूक रहने की आवश्यकता है जिसमें कि इस बदलाव में राजभाषा हिन्दी की प्रगति कहीं से प्रभावित न हो सके। उन्होंने कहा कि हमलोग ’क’ क्षेत्र में है, हमें स्वभाविक रूप से हिन्दी में कार्य करना है। इस रेल पर राजभाषा संबंधी वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लगभग सभी मदों में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। राजभाषा के वार्षिक कार्यक्रम के दृष्टिगत हमें अपने कार्यक्षेत्र में जागरूकता बनाए रखने की आवष्यकता है।
उप मुख्य राजभाषा अधिकारी/मुख्यालय सुमित कुमार ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से रेलवे पर राजभाषा को लागू करने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। उन्होंने वाणिज्य विभाग की प्रस्तुति के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की प्रस्तुति से हमारा ज्ञानवर्धन हुआ है।
बैठक में वाणिज्य विभाग की ओर से सहायक वाणिज्य प्रबन्धक अमरेश्वर निधान त्रिपाठी ने ’’यात्री सुविधा’’ ज्ञानर्धक पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण दिया।
बैठक में 23 सितम्बर, 2024 को सम्पन्न पिछली बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गयी तथा उसके प्रमुख निर्णयों के अनुपालन स्थिति की समीक्षा की गयी। राजभाषा अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता द्वारा कार्यसूची के अनुसार समिति के सदस्यों के विचार एवं सुझाव प्राप्त किये गये। बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी गोपाल प्रसाद गुप्ता ने किया।
No comments:
Post a Comment