गोरखपुर। एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर में चल रहे दो दिवसीय 37वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 09 दिसम्बर, 2024 को हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने स्कीपिंग, लम्बी कूद एवं रिले रेस में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सूरज सिंह रावत ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों में अनुशासन का संचार होता है। वार्षिक खेलकूद प्रतियोंगिता के कनिष्ठ बालक वर्ग के 400 मीटर रेस में ब्लू हाउस के राज निषाद ने प्रथम, अभिषेक ने द्वितीय एवं प्रियांशु ने तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में अंजली, दीक्षा एवं तृशा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वरिष्ठ बालक वर्ग के 400 मीटर रेस में रोशन कुमार ने प्रथम, पीयूष ने द्वितीय एवं मोहम्मद अयान ने तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में नंदनी चौधरी, प्राची कन्नौजिया एवं तंजिला फतिमा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
डिस्कस थ्रो में कनिष्ठ बालक वर्ग में आदर्श, अभय कुमार गुप्ता एवं सुशांत मल्ल तथा कनिष्ठ बालिका वर्ग में परी निषाद, पीहू त्रिपाठी एवं तृशा यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो के वरिष्ठ बालक वर्ग में आयुष चौधरी ने प्रथम, मोहम्मद अयान ने द्वितीय एवं पीयूष कुमार ने तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में सुधा भारती, निकिता यादव एवं शांभवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, जटेपुर रेलवे कालोनी, गोरखपुर में दो दिवसीय 37वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ 09 दिसम्बर, 2024 को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष, रेलवे भर्ती सेल, गोरखपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर श्री राजेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली एवं प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सही दिशा में प्रयास करने से सफलता मिलती है। श्री गुप्ता ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बीर जी श्रीवास्तव एवं शिक्षक, अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment