अयोध्या। रुदौली नगर में युवक की जेब में रखा मोबाइल अचानक विस्फ़ोट होने से एक युवक घायल हो गया। जिससे परिवार में दहशत है। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रुदौली नगर के मोहल्ला कटरा निवासी तौहीद अहमद पुत्र कमाल अहमद रियल मी 6 माडल का मोबाइल अपनी जेब में रखे हुए था।बुधवार को 11 बजे दिन में अचानक से तौहीद अहमद की जेब से धुआं निकलने लगा जब तक वह अपनी जेब से मोबाइल निकलता तब तक मोबाइल में आग लगने से विस्फ़ोट हो गया।विस्फ़ोट से तौहीद अहमद की पैंट में आग लग गई जिससे झुलसकर उसकी जांघ में जख्म हो गया। इस घटना पर चिंता व्याप्त करते हुए रुदौली नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा ने बताया कि बुधवार को जेब मे रखे मोबाइल में अचानक हुए विस्फ़ोट से तौहीद अहमद के पैंट में आग लग गई जिससे तौहीद अहमद घायल हो गया। एखलाक राजा ने बताया कि हमारे पास भी रीयल मी कम्पनी का मोबाइल है। इस घटना से हमे भी और रुदौली नगर में रीयल मी कम्पनी का मोबाइल चलाने वाले लोगों में भी डर लगने लगा है कब किसके साथ इस तरह घटना घट जाए।
उन्होंने बताया कि इस घटना से रुदौली नगर सहित क्षेत्र के लोगों में भी दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन विस्फ़ोट से क्षेत्र के लोगों सहित घायल हुए तौहीद अहमद के परिवार के लोग मोबाइल फोन का प्रयोग करने से डरने लगे हैं।
No comments:
Post a Comment