<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 3, 2024

परसा तिवारी स्टेशन पर गर्डर लांचिंग के कारण गाड़ीयों का रहेगा मार्ग परिवर्तन

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर-गोंडा खण्ड के परसा तिवारी स्टेशन पर गर्डर लंाचिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निधारण निम्नवत रहेगा।

मार्ग परिवर्तन-

- आनन्द विहार टर्मिनल से 07 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

- अमृतसर से 07 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

- कटिहार से 07 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। 

पुनर्निधारण-

- एर्नाकुलम से 06 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।

- साबरमती से 07 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस साबरमती से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।

- अयोध्या धाम से 08 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05426 अयोध्या धाम-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी अयोध्या धाम से 45 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages