<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 9, 2024

साई भजन संध्या में देर रात तक झूूमे श्रद्धालु

बस्ती। साईं श्रद्धा सबुरी कीर्तन मंडली की ओर से शहर के तुरकहिया मोहल्ले में साईं नाम जाप व साईं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान श्रद्धालु देर रात तक भक्ति के सागर में डुबकी लगाते रहे।


 

भजन संध्या का शुभारंभ मुख्य यजमान शलभ श्रीवास्तव, सत्यवती श्रीवास्तव, शोभित, ओम प्रकाश व अंजना श्रीवास्तव ने साईंनाथ महाराज का माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी भक्तों ने सामूहिक रुप से श्री साईं बावनी का पाठ किया और साई नाम का जाप कर माहौल को साईंमय कर दिया। साई भजन संध्या का शुभारंभ भजन गायक संदीप श्रीवास्तव ने मशहूर भजन 'मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैं....  प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय कर दिया। इसके बाद साईं भजन गायक संदीप ने अगला भजन 'शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पर सवाली.... प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसी क्रम में भजन गायक भरत लाल श्रीवास्तव ने 'जिस साईं ने दर्द दिया है वही दवा भी देगा... भजन की प्रस्तुति कर साईं चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। साईं आरती और भंडारे के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। इस मौके पर रोली, रागिनी, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, राकेश, अनीता, विकास, गुंजा, सीमा, संगीत, शुब्रा, सुनील श्रीवास्तव, नीरज व राजा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages