<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 14, 2024

विकास कुमार जैन द्वारा किया गया लखनऊ परिक्षेत्र का निरीक्षण

लखनऊ। आज कार्यकारी निदेशक (लोक शिकायत), रेल मंत्रालय विकास कुमार जैन द्वारा अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) राजीव कुमार एवं शाखाधिकारियों के साथ पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ परिक्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में श्री जैन ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक सुधीर सिंह के साथ गोमतीनगर स्टेशन परियोजना के पुनर्विकास कार्याे के क्रम में नवनिर्मित नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग, वाणिज्यिक ब्लॉक एवं फ्लाईओवर तथा एयर कोनकोर्स का अवलोकन किया। उन्होंने प्रथम इंट्री एवं द्वितीय इंट्री पर चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्याे को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं में विस्तार किये जाने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात् श्री जैन ने पुश ट्रॉली के माध्यम से ऐशबाग जं0-लखनऊ जं0 के मध्य यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यार्ड में कर्व, प्वाइंट एवं क्रॉसिंग, रेल लाइन तथा ऐशबाग जं0 व लखनऊ जं0 यार्ड में गैंग एवं उनके द्वारा किए जा रहे अनुरक्षण कार्यों का भी गहनता से निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों से वार्ता के दौरान उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मण्डल इंजीनियर/लाईन, सहायक परिचालन प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages