<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 31, 2024

लक्ष्य के सापेक्ष करायें राजस्व वसूली वरना होगी कार्यवाही- डीएम


बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में राजस्व कार्यो/आईजीआरएस संदर्भो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि राजस्व वसूली कार्यो में शिथिलता बरतने वाले अधिकारी शीघ्रातिशीघ्र लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करायें अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेंगी। राजस्व के मामलों में आरटीआई से संबंधित नियम संख्या 05 के अनुसार विभागीय अधिकारी जनसूचना का निस्तारण करें। थर्ड पार्टी से संबंधित जनसूचना को बिना अनुमति लिए आवेदक को ना दिया जाय। इसके साथ ही लम्बी सूचनाओं के मामलों में सूचनाओं की छायाप्रति हेतु देने से पूर्व शुल्क भी जमा करायें।  

समीक्षा में उन्होने पाया कि सीएम जनता दर्शन के कुल 28 संदर्भ लम्बित है, जबकि जनप्रतिनिधियों से संबंधित 03 संदर्भ है। इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संदर्भो को आज ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इस संदर्भ में उन्होने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारीगण शिकायती संदर्भो के निस्तारण हेतु कलेक्टेªट के शिकायत लिपिक के मो.नं.-8874348068 पर सम्पर्क कर सकते है तथा अधिक सुलभता हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के कार्यालय से भी सम्पर्क कर सकते है। किसी भी दशा में संदर्भो को लम्बित ना रहने दें।
उन्होने निर्देश दिया कि अंश निर्धारण में संशोधन आवेदनों तथा गोचर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु उप जिलाधिकारीगण तत्परता से कार्य करायें। बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, सीवीओ डा. राजेश त्रिपाठी, पीडी राजेश कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष त्रिपाठी, रश्मि यादव, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप यादव, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, डीएसओ सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages