<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 24, 2024

demo-image

सफलता की कोई कुंजी नहीं होती - चन्द्रमणि पाण्डेय

1001407467

बस्ती। भारत रत्न विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर एक सप्ताह तक चलने वाले किसान सम्मान दिवस के दूसरे दिन विक्रमजोत कस्बे में स्थित दुर्गा देवी इण्टर कालेज में किसान मसीहा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बच्चों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व चर्चित समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि अन्नदाता के उत्थान हेतु आजीवन संघर्ष के जरिए जिस तरह किसानों को उनका अधिकार दिलाने का काम  चौधरी चरण सिंह जी ने किया उससे यह प्रेरणा मिलती है कि सफलता का कोई शार्टकट या कुंजी नहीं होता अपितु लक्ष्य के प्रति शतत प्रयास से सफलता मिलती है । लेखपाल भर्ती, भूमि अधिकार अधिनियम व कृषि उपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु देश के पांचवें प्रधानमंत्री के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि हर्रैया के पूर्व विधायक सुखपाल पाण्डेय व चरण सिंह के मार्ग पर चलने वाला आपके मध्य उपस्थित ये सुदामा भी जनपद की जाने कितनी समस्याओं का समाधान करा चुका है और आज भी इस कार्यक्रम के जरिए हमारा उद्देश्य अन्नदाता की समस्यायों का संग्रह कर समाधान सुनिश्चित करना है। क्योंकि समस्याओं के समाधान से ही कृषि व कृषक दोनों का उत्थान व सम्मान होगा। वर्तमान की हमारी मोदी योगी सरकार ने न केवल देश के किसानों को सम्मान निधि देने व किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारतरत्न से विभूषित करने का काम अपितु किसानों की समस्यायों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने को भी कृत संकल्पित है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages