बस्ती। शहर में 2.8 किमी. लम्बे मालवीय मार्ग की मरम्मत में बरती जा रही अनियमितता को लेकर बस्ती उद्योग व्यापारप्रतिनिधि मंडल ने सवाल खड़ा किया है। जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल की अगुवाई में अपर जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में पूरी पारदार्शिता बरते जाने की मांग किया है। सौंपे गये ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने कहा कार्यस्थल पर कहीं भी मानक बोर्ड नही लगाया है।
इससे आम जनता को सड़क से जुड़ी कोई जानकारी नही मिल पा रही है। जबकि सड़क के दोनो साइडों पर बोर्ड लगाकर कार्यदायी संस्था व ठेकेदार का नाम, लम्बाई चौड़ाई तथा लागत के पूर्व विवरण की जानकारी सार्वजनिक करना ठेकेदार की जिम्मेदारी है। आनंद राजपाल ने यह भी कहा कि बोर्ड न लगने के कारण आम जनमानस में तरह तरह की आशंकायें हैं। बेहतर होगा बोर्ड लगाकर इससे जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाये जिससे लोग अनावश्यक सवाल न उठा सकें। ज्ञापन सौंपते समय महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल, आशुतोष पाण्डेय, सुनील कुमार गुप्ता, रविन्द्रपाल सिंह, प्रमोद गुप्ता, प्रभात सोनी, शेषनरायन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment