बस्ती। डिपो से दिल्ली तक संचालित बस में लखनऊ की एक महिला यात्री का पर्स छूट गया था। जिसे रोडवेज के चालक-परिचालक व अधिकारियों ने यात्री को बस्ती बुलाकर वापस किया। इस नेक कार्य की बस अड्डे पर मौजूद यात्रियों व अधिकारियों ने सराहना की और यात्री ने आभार जताया।
लखनऊ के निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को बस्ती डिपो की बस से दिल्ली से लखनऊ आ रहे थे। लखनऊ बस स्टेशन पर पहुंचे तो उनकी पत्नी अपना पर्स सीट पर ही भूल गई। जिसमें उनके जेवरात व दो हजार रुपए रखे थे। बस आगे बढ़ने पर कंडक्टर मनोज कुमार चौरसिया की नजर पर्स पर पड़ी तो उसने अपने कब्जे में लेकर विभागीय ह्वाट्सएप ग्रुप में सूचना दे दिया। दूसरी तरफ परेशान यात्री ने लखनऊ डिपो के अधिकारियों से संपर्क साधा तो उसे पता चला कि उसका पर्स बस्ती पहुंच रहा है। यात्री ने अपनी पत्नी के साथ तत्काल बस्ती का रुख किया और बस डिपो पहुंच गया। जहां डिपो के जिम्मेदार अधिकारी इंद्रजीत तिवारी ने परिचालक मनोज कुमार चौरसिया, चालक पंकज सिंह व नंदकिशोर गुप्ता की मौजूदगी में यात्री का पर्स सौंप दिया। इस नेक कार्य की चर्चा दिन भर डिपो परिसर में होती रही।
No comments:
Post a Comment