<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 10, 2024

सप्ताह भीतर चमकने लगेगी बेलघाट की प्रधानमंत्री सड़क


बस्ती। इसी सप्ताह में हरैया के पैकोलिया क्षेत्र को प्रधानमंत्री सड़क की सौगात मिल जाएगी। इसके लिए आरईडी यानी कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की टीम पूरे जोश-खरोश से लग गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह के भीतर ही यह सड़क पूरी तरह से तैयार होकर राहगीरों का सफर आसान कर देगी।
एनएच 28 यानी कि बस्ती-लखनऊ फोरलेन स्थित महादेवा से बेलघाट-पैकोलिया तक जाने वाली प्रधानमंत्री योजना की सड़क बहुत जल्द ही तैयार हो जाएगी। यहां अब आबादी क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण पूरा हो गया है। सिर्फ पटरी व माइल स्टोन लगाने का कुछ काम बाकी रह गया है, जिसे विभाग ने चालू कर रखा है। विभागीय अभियंताओं का दावा है कि सप्ताह भीतर यानी कि 15 दिसंबर तक यह निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क पर कुल 3 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं और 5.50 किमी इस सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर 7.55 मीटर रखी गई है। इस सड़क के पूरा हो जाने से अगल-बगल के 20 गांवों को प्रत्यक्ष तो सैकड़ों गांवों को अपरोक्ष रूप से लाभ मिलने लगेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग बस्ती-लखनऊ फोरलेन पर आसानी से पहुंच सकेंगे।
- बहुत जल्द ही पूरा हो जाएगा कार्य
पैकोलिया में प्रधानमंत्री योजना के तहत हो रहे सड़क का निर्माण बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पटरी का काम पूरा होने वाला है, सिर्फ माइल स्टोन लगाने का कार्य ही बाकी रह गया है, जिसे पूरा करने के लिए लगातार कार्य चल रहा है। इसी सप्ताह बाद इस सड़क से आवागमन बेहतर हो जाएगा। 
- इं. अंकुर वर्मा, अधिशासी अभियंता, आरईडी, बस्ती

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages