बस्ती। एक्यूप्रेशर शोध संस्थान इस बार महाकुंभ पर हर सेक्टर में अपना कैम्प लगायेगा जिससे कि अधिक से अधिक लोगों तक इस विद्या तक पहुंचाया जा सके साथ ही यहां आये श्रद्वालु मरीजों को इसका लाभ हो। यहां पर इस पर लाखों मरीजों का इलाज होगा। इसके लिए तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है और मेला प्रशासन से समन्वय बनाया जा रहा है। इसका मुख्य कैम्प होगा।
उक्त जानकारी देते हुए जयसद्गुरूदेव एक्यूप्रेशर चिकित्सा केन्द्र बस्ती के प्रो0 डा0 अजय किशोर श्रीवास्तव बताया कि आगामी महाकुम्भ के दौरान एक्यूप्रेशर संस्थान के प्रमुख उपचारकों की एक बड़ी टीम श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तैनात रहेगी। संस्थान से सम्बद्ध देश भर में 400 से अधिक केन्द्र हैं और उनसे जुड़े एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ कुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की निःशुल्क सेवा हेतु मौजूद रहेंगे। स्थायी शिविर के लिए प्रशासन द्वारा एक भूमि का आवंटन हो चुका है और एक अन्य शिविर हेतु आवंटन की प्रक्रिया जारी है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एम एम कूल ने बताया कि एक्यूप्रेशर संस्थान से एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहा है। आयुष मंत्रालय के अंग के रूप में कार्य करने वाली संस्था केन्द्रीय योग एवं प्रातिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आमंत्रण पर एक्यूप्रेशर संस्थान की एक टीम निदेशक ए. के. द्विवेदी के नेतृत्व में दिल्ली पहुँचेगी, जहाँ एक्यूप्रेशर विधा के प्रत्येक पहलू पर चर्चा की जाएगी। एक्यूप्रेशर साहित्य प्रशिक्षण और इसके प्रभाव पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम (प्रेजेन्टेशन) भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर दो दिवसीय 27 एवं 28 दिसम्बर,) उपचार शिविर भी आयोजित होगा।
No comments:
Post a Comment