हर्रैया (बस्ती)। टीबी के लापता रोगियों को खोजने, टीबी से होने वाली टीबी मरीजों की मृत्यु दर को कम करने और टीबी से नये ब्यक्तियों को संक्रमित न होने देने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया के आयुष्मान आरोग्य मंदिर महादेवा, मरवटिया और रमया में निक्षय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें से लगभग 150 लोगों की स्क्रीनिंग कर वलरेबल पापुलेशन से लगभग 25 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया एक्सरे एवं सीबीनाट जांच हेतु भेजा गया।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव कहा कि शिविर में प्रमुख रूप से मधुमेह पीड़ित, कुपोषित, धूम्रपान करने वाले, शराब सेवन करने वाले, पूर्व टीबी मरीज, संपर्क व्यक्ति और एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी। इस अभियान का उद्देश्य टीबी उन्मूलन के प्रयासों को और अधिक गति देना और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है। हम सभी का यह प्रयास है कि हमसभी से कोई भी सम्भावित ब्यक्ति जांच कराने से छूटने न पाये।
इस दौरान सीएचओ कविता, प्रीति पाल, विजय पाल, भानमती, लीलावती, बबिता, विंदयवासिनी, आरती देवी, माया देवी, रीता देवी, सुमिन्द्रा वर्मा, रिंकी पाण्डेय, विंदु देवी, सुमन पाण्डेय, शिवपूजन, दयाराम, माताप्रसाद पाण्डेय, गायत्री, संगीता, कमला गुप्ता, अली हुसैन, उदयभान, रामकुमार चौहान, घिरिराऊ, हरिराम अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment