<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 6, 2024

बाबा साहब के अधूरे सपनों को पूरा करेगी बसपा - मुनकाद अली

बस्ती। शुक्रवार को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम के संयोजन में बडे वन के निकट स्थित एक होटल के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके पूर्व पार्टी कायकर्ताओं ने स्थान-स्थान पर रैलियां निकाली और कटेश्वर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने कहा कि संविधान निर्माण के साथ ही बाबा साहब ने दलित, पिछडे़ समाज को मुख्य धारा में जोड़ने के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। बाबा साहब के अधूरे सपनांें को पूरा करने के लिये बहन मायावती निरन्तर संघर्ष कर रही हैं। हमें एकजुटता से बसपा को ताकत देनी होगी।
गोष्ठी को पूर्व विधायक भगवान दास, लालचंद निषाद के साथ ही लवकुश पटेल, सीताराम शास्त्री, धर्मदेव प्रियदर्शी, राजेन्द्र प्रसाद गौतम, अवनीश कुमार, ओम प्रकाश, अतर सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुये बाबा साहब के जीवन संघर्षाे पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित बनने पर सर्वाधिक जोर दिया। हमंें प्रयास करना होगा कि अने बच्चों को अवश्यक शिक्षित करकं जिससे वे अपने अधिकारों के लिये संघर्ष कर आगे बढ सके।
बाबा साहब को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से झिनकान प्रसाद, भरतलाल निषाद, यशवंत निगम, प्रमोद कुमार, प्रेमसागर,  युगुल किशोर चौधरी, महेन्द्र कुमार, के.पी. राठौर, दिवाकर कपूर, शैेेलन्द गौतम, रामफेर गौतम, दीपक कुमार, आर.डी. प्रेमी, नवमी प्रसाद, प्रदीप गौतम, देशराज, राजकुमार आर्या, रामदास एडवोेकेट, राम निरंजन, तबारक अली, नीरज भारती, अमरनाथ बौद्ध, के.सी. मौर्य, रामलला गौड़, महेश चन्द्रबंशी, दर्शन बौद्ध के साथ ही हजारों की संख्या में बसपा पदाधिकारी, सदस्य और मालती, उमादेवी, विमला देवी, पूजा, पुष्पा, पुनीता के साथ ही अनेक महिलायें शामिल रहीं। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages