<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 25, 2024

नहर कटने से गेहूं की फसल जलमग्न


महादेवा (बस्ती)। ब्लाक बनकटी के देवमी - कडसरी मार्ग पर स्थित कटौधा गांव के उत्तर तरफ बह रही बजहा गुलरिया माइनर बुधवार की सुबह अचानक कट जाने से खेतों में पानी बहने लगा। गेहूं व सरसों की फसल जल मग्न हो गई। पगार खास से निकलकर कटौधा चित्राखोर होते हुए बहने वाली नहर से फसले डूब गई। किसान मायूस नजर आए, तो वहीं पगार खास से निकल कर बासापार, बनकटी, मथौली होते हुए बहने वाली महुली रजवाहा भी जगह-जगह काटन के मुहाने पर खड़ी है ।  बिना नहर चेक किये पानी छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए किसानों ने विभागीय लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया है। कटौधा गांव निवासी किसान बृजेश चौधरी, हरिराम, रामपाल, राम उग्रह शर्मा, राम नयन सहित अन्य किसानों के करीब 15 बीघा खेत जलमग्न हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages